Team India not only created history by winning the third and decisive T20 match played between India and Bangladesh, but Team India also got a new star in this match, Indian fast bowler Deepak Chahar made history by taking a hat-trick, Deepak Chahar takes 6 wickets in the match including a hat-trick, Deepak Chahar also became the first Indian to take a hat-trick in T20I, during IPL 2019 match Dhoni's harsh word has changed completely Deepak Chahar's career.
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि टीम इंडिया को एक नया स्टार भी मिल गया, इस मैच में हैट्रिक लेकर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने इतिहास रच दिया, दीपक चाहर ने इस मैच में केवल 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये, इसमें हैट्रिक भी शामिल है, दीपक चाहर टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए, IPL 2019 के मैच दौरान धोनी की डांट ने दीपक चाहर को पूरी तरह से बदल दिया है, जानते है उस मामले के बारे में।
#DeepakChaharHattrick #MSDhoni #DeepakChahar