Deepak Chahar revealed that MS Dhoni is no more good at playing PubG as he has moved on to Call of Duty. In a video tweeted by CSK on their various social media handles, including Twitter, Chahar revealed that Dhoni is no more good at playing PubG as he has moved on to some other game. "Mahi bhai (MS Dhoni) doesn't play as much, but I still play. Mahi bhai is playing a different game now," said Deepak Chahar.
पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की एंकर और दीपक चाहर लाइव में बातें कर रहे थे. बातचीत के दौरान एंकर रूपा ने एमएस धोनी की बात छेड़ दी. लाइव के दौरान ही दीपक चाहर ने एक मजेदार खुलासा किया. दीपक चाहर कहते हैं कि एम एस धोनी ने अब पबजी खेलना कम कर दिया है. दीपक आगे बताते हैं कि धोनी अब उतना पबजी नहीं खेलते. धोनी अब दूसरे गेम ज्यादा खेल रहे हैं. कभी कभार वो पबजी वापस खेलते भी हैं लेकिन अब उनकी आदत छूट गई है. वो अब उतने अच्छे से नहीं खेल पाते. धोनी नहीं समझ पाते कि कब, कौन कहां से शूट कर रहा है. आपको बता दें, दीपक चाहर भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य गेंदबाज हैं.
#DeepakChahar #MSDhoni #ChennaiSuperKings