रायबरेली. मिल एरिया थाना इलाके के चक धौरहरा स्थित गांधी बाल संरक्षण गृह (गांधी सेवा निकेतन) में एक शिक्षिका (बाल कल्याण अधिकारी) की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप छात्रों पर है। जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि, छात्र ने पहले शिक्षिका को धक्का दिया। इसके बाद न सिर्फ पिटाई की, बल्कि उन पर पर प्लास्टिक की कुर्सी से भी हमला कर दिया। पीड़िता ने सिटी मजिस्ट्रेट से प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।