India vs Bangladesh 1st Test: Mohammed Shami shines as Bangladesh bowled out for 150|वनइंडिया हिंदी

Views 40

Bangladesh have been shot out for 150. Barring resistances from Mushfiqur Rahim and captain Mominul Haque, Bangladesh had nothing to show for after opting to bat on a green top. India pacers, especially Mohammed Shami, were on top of their mark as they showcased why they are regarded among the best. R Ashwin chipped in with 2 important wickets as well as India came up with a complete effort in Indore.

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के नए कप्तान मोमिनुल हक ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मोमिनुल का यह फैसला गलत साबित हुआ और 30 रन पर ही उनके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूरी टीम संभल नहीं पाई और 150 रन पर ही ढेर हो गई।पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और एक के बाद एक पवेलियन लौटता रहा। बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन और इशांत-अश्विन-उमेश ने दो-दो विकेट चटकाए।

#IndiavsBangladesh #1stTest #MohammedShami #BangladeshInnings

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS