India vs Bangladesh, 1st Test : Mohammed Shami traps Md Mithun with short Bouncer | वनइंडिया हिंदी

Views 221

Mohammed Shami trapped Mohammed Mithun with a short Bouncer. And Bangladeshi batsman went for it to hit a pull shot. Ball struck on the thick edge of the bat. Mayank Agarwal was fielding at the mid-wicket and took an easy catch of Mithun. Bangladesh lost their fourth wicket before lunch. Mohammed shami took his second of the second innings.

बांग्लादेश की कमर मोहम्मद शमी ने तोड़ दी. शमी ने लंच से पहले पांच ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडन फेंके. आठ रन देकर दो अहम विकेट चटकाए. मोमिनुल हक को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद शमी ने मोहम्मद मिथुन को भी पवेलियन भेज दिया. मोहम्मद मिथुन 18 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और चार चौके भी लगाए. दूसरी पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही मोहम्मद शमी ने मोहम्मद मिथुन को अपनी जाल में फंसाया. उन्होंने एक छोटी गेंद फेंकी. जिसपर पुल शॉट के जरिये मैदान के बाहर भेजना चाहते थे मिथुन. मगर, गेंद बल्ले के सबसे उपरी हिस्से पर जाकर लगी. इसके बाद मिडविकेट पर खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों में एक आसान कैच आया. इस तरह बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट मिथुन के रूप में महज 44 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया.

#MohammedShami #INDvsBAN #Mithun #Indore

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS