India’s DRS decisions have mostly been on point lately but the confidence with which Mayank Agarwal went for one today beggar belief. Although he didn’t have a bat on the ball, he was really surprised at the umpire’s decision and didn’t waste time to go upstairs which eventually helped him stay.
बीते कुछ सालों में अंपायरिंग का स्तर बेहद खराब हुआ है. गलत फैसले की वजह से कई बार टीमों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. लेकिन, सुधार तो अब तक दिखी नहीं है. इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी मयंक अग्रवाल खराब अंपायरिंग के शिकार हुए. मगर, डीआरएस की वजह से बच भी गये. भारत की पारी के 47वें ओवर की बात है. मेहदी हसन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर ही मेहदी ने एलबीडब्ल्यू के लिए जोरदार अपील की. और उन्हें अम्पायर ने आउट करार दे दिया.
#INDvsBAN #MayankAgarwal #Indore