India vs West Indies : Rohit Sharma likely to be rested for ODI Series | वनइंडिया हिंदी

Views 2.5K

Rohit Sharma, meanwhile, can be rested for the upcoming ODI series against West Indies, according to Mumbai Mirror. India will host West Indies next month for three ODIs and as many T20Is. Both the teams will play the three T20Is on December 6, 8 and 11. Following the T20Is, the two teams will play three ODIs on December 15, 18 and 22.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. हालाँकि, टी20 सीरिज में रोहित खेलते हुए दिखेंगे. मगर, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को ब्रेक दिया जा सकता है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें रोहित आराम लेने के मूड में नहीं हैं. मगर, टीम मैनेजमेंट चाहती है कि भविष्य में होने वाली सीरीज से पहले रोहित को पर्याप्त आराम मिल जाए. आपको बता दें, 21 नवंबर को ये फैसला लिया जाएगा. और इसी दिन सेलेक्टर्स विंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्कवाड का ऐलान करेंगे. गौरतलब है कि साल 2019 में रोहित लगभग 60 से भी ज्यादा मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. जिसमें आईपीएल के 16 मैच भी शामिल है.

#RohitSharma #TeamIndia #INDvsWI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS