IPL 2020 : David Warner, Kane Williamson, Bairstow Stays, SRH releases 5 players|वनइंडिया हिंदी

Views 478

Sunrisers Hyderabad (SRH) have officially announced their retained and released players list. Shakib Al Hasan has been released after he was banned by the ICC for not reporting corrupt approaches. Martin Guptill, Deepak Hooda, Ricky Bhui and Yusuf Pathan have been released by Sunrisers Hyderabad. The franchise, however, has retained 18 players ahead of the Indian Premier League auction.

2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस बार पांच खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है. 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिलीज किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी थी. लिहाजा, उन पांच खिलाड़ियों को टीम ने चुना, जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन खराब रहा. साथ ही कुछ खिलाड़ी बेंच पर भी बैठे रहे. शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लग चुका है. टीम उनके साथ नहीं गयी. जबकि डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसी खतरनाक सलामी जोड़ी के होते हुए मार्टिन गुप्तिल का कोई काम बचा नहीं था. इसलिए, उन्हें भी मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया. कभी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर युसूफ पठान का प्रदर्शन पिछले कई सीजन से खराब रहा है.

#SRH #IPL2020 #DavidWarner #KaneWilliamson

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS