गृहमंत्री #AmitShah ने राज्यसभा में कहा है कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन यानी #NRC को पूरे देश में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि NRC से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही अमित शाह ने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि NRC और सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल अलग-अलग है.केंद्रीय गृहमंत्री बता चुके हैं कि जिन हिंदू, बुद्ध, सिख, जैन, ईसाई, पारसी लोगों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव का शिकार होना पड़ा था, सिटिजन अमेंडमेंट बिल से ऐसे ही शरणार्थियों को भारत नागरिकता मिलेगी.