Mitchell Starc uprooted Yasir Shah's stump with a clean Yorker in 81st over of the pakistan innings. I It was an unplayable delivery. The inswinging yorker right at the stumps, Shah is beaten by the 142.6kph delivery, the bat is late to come down and the ball brushes the front pad before deflecting onto the stumps. On the very next delivery, Mitchell Starc took wicket of Shaheen shah Afridi.
ऑस्ट्रेलिया का समर सीजन शुरू हो चुका है. और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये. इस दौरान एक बार स्टार्क के पास हैट्रिक लेने का मौका भी आया. मगर, किस्मत ने साथ नहीं दी. मगर, पाकिस्तान की उन्होंने कमर तोड़ दी. पाकिस्तान की पारी में मिचेल स्टार्क की इनस्विंग यॉर्कर, जिसपर यासिर शाह का विकेट गिरा. वो सबसे खूबसूरत नजारा था. यासिर शाह के पास उनकी यॉर्कर गेंद का कोई जवाब ही नहीं था.
#MitchellStarc #YasirShah #AUSvsPAK