शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैल रही बदबू को लेकर नगर निगम के प्रभारी आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि निगम का अमला कर रहा है जांच। कसेरा ने कहा कि संभावना है चिप्स बनाने वाली फैक्ट्रियों द्वारा लीचेन्ट फेका जा रहा हो।