स्वच्छता में चौका लगा चुके इंदौर शहर ने अपने नंबर वन आने के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी पहला स्थान हासिल है, जिसकी रैंकिंग नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई।दरअसल पूरे देश में 16 से 30 अगस्त तक चले गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत इंदौर में स्वच्छता को लेकर कई काम किए गए थे, वही इस अभियान में इंदौर को पूर्व में स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों का फायदा भी मिला| प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी की गई रैंकिंग में इंदौर ने 5 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि 1 से 5 लाख तक कि आबादी वाले शहरों में देवास ने बाजी मारी है, वही इस अभियान में भी प्रथम स्थान पाने के बाद इंदौर की निगम आयुक्त का कहना है कि इंदौर लगातार स्वच्छता के मामलों में नए नए आयाम स्थापित करता आया है और इंदौर सफाई का जिम्मा उठाने वाले कर्मचारी भी लगातार इसमें अपना सहयोग देते आए हैं और आगे भी उम्मीद है कि इंदौर इसी तरह स्वच्छता में अपना परचम लहराएगा।