Virat Kohli became the first Indian skipper to score 5000 runs in Test cricket during the first day of the second Test between India and Bangladesh on Friday (November 22).Kohli reached the landmark when he took a single off Taijul Islam in the 27th over of the first innings.Kohli became the 6th captain after Clive Llyod, Allan Border, Ricky Ponting, Stephen Fleming and Graeme Smith to achieve the milestone.
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे करके शुक्रवार को कोलकाता में नई उपलब्धि हासिल की और उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड भी बनाया। कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 5000 टेस्ट रन पूरे किये।विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।
#INDvsBAN #2ndTest #ViratKohli #RickyPonting