India vs Bangladesh, Day-Night Test : Sheikh Hasina meets Virat Kohli & Team India Players| वनइंडिया

Views 480

It was a party in pink at the 'City of Joy' as India began its tryst with Day/Night Tests in front of political bigwigs, galaxy of sports stars and a sell-out crowd, which ensured that Sourav Ganguly's promise of a spectacle lived up to its hype. Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee rang the Eden Gardens Bell ahead of the toss in Kolkata on Friday (November 22) but it was the famously enthusiastic Kolkata fans, who gave the match its character.

इस ऐतिहासिक मैच को और भी भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को न्यौता दिया था. शेख हसीना इस ख़ास मौके पर आई और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात भी की. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश की पीएम का सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सचिन तेंदुलकर ने भी शेख हसीना से मुलाकात की. शेख हसीना और ममता ने बेल बजाकर मैच शुरू किया. आपको बता दें, भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करने में बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली की सबसे अहम योगदान है.

#TeamIndia #SheikhHasina #INDvsBAN #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS