Political developments in Maharashtra are changing rapidly. Ajit Pawar thanked PM Narendra Modi on being made Dy-CM of Maharashtra. PM Modi congratulated Ajit Pawar on swearing in as Dy-CM. A day later Ajit Pawar retweeted and responded. Ajit Pawar wrote that thank you PM Narendra Modi, we will give a permanent government in Maharashtra.
महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया। पीएम मोदी ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अजित पवार को बधाई दी थी। एक दिन बाद अजित पवार ने भी रीट्वीट कर जवाब दिया। अजित पवार ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका शुक्रिया, हम महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देंगे, जो जनता के कल्याण के लिए कठिन परिश्रम करेगी।
#MaharashtraPolitics #AjitPawar #MahaCrisis