Virat Kohli credited Sourav Ganguly for Team India's success in Test Cricket. After clinching Test Series, Virat Kohli Spoke about team performance and credited ganguly for Team India's winning mentality. Kohli said, "Test cricket is a mental battle, we all know that. I mean in the past nobody was trying to injure or hurt the batsman. It was all about getting into their heads and getting them out which used to happen, but now we have learnt to stand up and give it back. It all started with Dada's team and we are just carrying it forward."
सौरव गांगुली ने भारत को जीतना सिखाया है. विदेशों में गांगुली ने अपनी कप्तानी में सफलता के झंडे गाड़े. गांगुली ने बताया कि विपक्षी को कैसे मुंहतोड़ जवाब देना है. अपनी आक्रामक कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए गांगुली खूब मशहूर रहे. आज भी सौरव गांगुली का नाम महान कप्तानों की लिस्ट में बड़े अदब से शामिल किया जाता है. मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ी बात कही है. बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद कोहली ने मैच के बाद दादा का नाम लिया.
#TeamIndia #ViratKohli #SouravGanguly #INDvsBAN