प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। मध्य प्रदेश में हुई अतिवृष्टि का असर शहर की मंडियों पर नजर आ रहा है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज 90 किलो तक जा पहुंचा हैं। शहर की आलू प्याज मंडी में जहां गीला प्याज 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है तो वहीं सूखा प्याज 90 रुपये किलो तक बिक रहा है। लगातार प्याज के भाव बढ़ने से महिलाओं का घर का मैनेजमेंट भी बिगड़ रहा है वही रसोई के बजट पर भी प्रभाव पड़ रहा है। मंडियों में बीते एक सप्ताह में ही प्याज के भाव तकरीबन 30 से 40 रुपये किलो तक बढ़ चुके हैं, ऐसे में घर के बजट पर भी फर्क पड़ रहा है। लगातार प्याज के बढ़ रहे भाव को लेकर व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाले प्याज का स्टॉक रुका हुआ है जो कि अब तक रूटीन में नहीं आया है। इसी कारण से प्याज का भाव लगातार बढ़ रहा है। अगर इसी तरह से प्याज का स्टॉक रुका रहा तो प्याज के भाव 100 रुपये किलो से ऊपर तक भी जा सकते हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 10 से 15 दिन में प्याज के भाव न्यूनतम स्थिति में फिर से आ जाएंगे ।