मोगा. शादी में डीजे बंद कराने पर फायरिंग में गाेली लगने से युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। सोमवार को सिविल अस्पताल में धरना दे रही भीड़ को समझाने पहुंचे धर्मकोट के विधायक काका सुखजीत सिंह लोहगढ़ को उलटे पांव भागना पड़ा। यहां बेकाबू भीड़ विधायक पर ही हमलावर हो गई। इस पर विधायक अस्पताल के पिछले दरवाजे से भाग निकले।