हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपितों का तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है| दरअसल पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए हादसे को रीक्रिएट करने के उद्देश्य से आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची थी, जहां आरोपितों ने भागने की कोशिश की और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए| आरोपितों की मौत के बाद पूरे देश में पुलिस की कार्रवाई की सराहना हो रही है| मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की गई| भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर ढोल ताशों के साथ आरोपितों को सजा मिलने का जश्न मनाया| राहगीरों को मिठाई बांटकर पीड़िता को न्याय मिलने की बात कही गई| मोर्चा अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर ने कहा कि 6 दिसंबर को पूरा देश शौर्य दिवस के रूप में मनाता है, तेलंगाना पुलिस ने डॉक्टर रेड्डी के हत्यारों को सजा देकर शौर्य दिवस की महत्ता को साकार किया है| उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को ऐसी ही सजा मिलना चाहिए|