रामपुर में 25 हज़ार का इनामी ज़िले का टॉप 10 बदमाश गुड्डू पहाड़ी एनकाउंटर में घायल। अजीमनगर थाना इलाके के मुरसेना की घटना, चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हु। 2 बाइक पर 4 लोग पुलिस द्वारा रोके जाने पर नही रुके थे, पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशो ने की फायरिंग। बदमाश के पैर में गोली लगी, बाकी 3 को भी पुलिस ने दबोचा।