IPS सज्जनार ने 11 साल पहले भी इसी तरीके से किया था एनकाउंटर

DainikBhaskar 2019-12-06

Views 6.9K

सायबराबाद कमिश्नर वीसी सज्जनार की अगुआई में पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद दुष्कर्म और हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर रीक्रिएशन करने के लिए आरोपियों को लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया। 

इसी घटना से IPS वीसी सज्जनार की 11 साल पुरानी एनकाउंटर की कहानी याद की जा रही है, जब उन्होंने एसिड अटैक के तीन आरोपियों को इसी तरह मार गिराया था। 

बात साल 2008 की है। तब सज्जनार वारंगल के एसपी थे। उस समय आरोपी एस श्रीनिवास राव ने दो दोस्तों के साथ मिलकर इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड फेंका था। क्योंकि उसने श्रीनिवास का लव प्रपोजल ठुकरा दिया था। घटना से इलाके में काफी गुस्सा था। सज्जनार की अगुआई में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ घंटे बाद ही आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे। इसके बाद सज्जनार कॉलेज छात्रों और इलाके के युवाओं के लिए हीरो जैसे बन गए। इस एनकाउंटर के बाद पीड़ित के कॉलेज की लड़कियां सज्जनार के घर पहुंची थीं और माला पहनाकर उनसे हाथ मिलाया था। उस दौरान भी कॉलेज स्टूडेंट्स ने मिठाइयां बांटीं थी और पुलिस के समर्थन में नारे लगाए थे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS