Nirbhaya case convict Vinay Sharma seeks immediate withdrawal of his mercy plea.. Vinay Sharma, one of the convicts in the Nirbhaya case has moved a plea before President of India seeking immediate withdrawal of his mercy petition on Saturday. He has claimed that the mercy plea sent to the President by Union Home Ministry wasn't signed and authorized by him.
हैदराबाद के बाद अब निर्भया को भी इंसाफ मिल सकता है.. निर्भया रेप कांड में दोषियों की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास है.. गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को ही राष्ट्रपति के पास निर्भया के दोषियों की याचिका भेजी हैं... वहीं, अब खबर आ रही है किनिर्भया रेप कांड के एक दोषी विनय शर्मा ने अपनी दया याचिका वापस लेने की मांग की है...
#NirbhayaCase # NirbhayaConvict #oneindiahindi