The election for the second phase of Jharkhand assembly ended on Saturday. After this, all the parties are busy campaigning for the third phase. Meanwhile, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi addressed public meetings in Dhanwar, Dumri and Bokaro on Sunday. During this, he said that the time has come to fulfill his dream. Now there will not be a fierce competition, but we will fight a fight for our equal rights.
झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव शनिवार को खत्म हो गया। इसके बाद अब सभी पार्टियां तीसरे चरण को लेकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच रविवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने धनवार, डुमरी और बोकारो में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने ख्वाब को पूरा करने का वक्त आ गया है। अब डर-डर कर मुकाबला नहीं होगा, बल्कि बेबाक तरीके से हम अपनी बराबरी के हक की लड़ाई लड़ेंगे।
#JharkhandElections #AsaduddinOwaisi