हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

Prabhat Khabar 2019-12-10

Views 11

6 दिसंबर 2019..ये वो तारीख जिसे आने वाले वक्त में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. क्योंकि इस दिन सुबह-सबह जब पूरा देश सो कर उठ ही रहा था, तभी खबर आई कि हैदराबाद पुलिस ने एनकाउटर में चार आरोपियों के मार गिराया है. मारे गए लोग कौन थे, इसमें वो चारों आरोपी वे थे जिन्होंने 27 नंवबर की रात हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता और हैवानियत की हदें पार की थी. महिला डॉक्टर का जला हुआ शव 28 नंवबर की सुबह हैदराबाद से थोड़ी ही दूरी पर एक ओवर ब्रीज के नीचे फेंका मिला था. जिस हाइवे एनएच 44 पर 27 नवंबर की रात उस महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी, उसी हाइवे पर तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया. 28 नंवबर की सुबह हैदराबाद से जैसे ही ये खबर सामने आयी तो निर्भया कांड की यादें ताजा हो गईं. इस घटना के बाद पूरे देश में हंगामा हो गया. इंसाफ की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर उबाल आ गया. शहरों में धरना और प्रदर्शन होने लगा. संसद तक में इस घटना की गूंज सुनाई दी थी.
#EncounterHyderabad

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS