भारत में 5G सर्विस के आने की तैयारी पूरी हो गयी है. 26 जुलाई से इसके स्पेक्ट्रम की नीलामी भी शुरू हुई है. कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी. इस नीलामी के लिए चार कंपनियों ने अपने नाम दर्ज कराये हैं. इनमें रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharati Airtel), वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) और Adani Group शामिल है. सरकार को इस नीलामी से 4.3 लाख करोड़ रुपये मिलने की आशा है.
5G के आने के बाद देश में काफी कुछ बदल जाने वाला है. इस सर्विस के आजाने के बाद यूजर का इंटरनेट इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है. पहले जो फाइल्स डाउनलोड करने में आपको 2 मिनट का समय लगता था इस सर्विस के आ जाने के बाद वह केवल 30 सेकंड्स में किया जा सकेगा. यह एक रेवोलुशनरी तकनीक मानी जा रही है. इस सर्विस को भारत में अगस्त 2022 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा.