Babar Azam wants to be playing Cricket like Virat Kohli on pitch. Pakistan batsman Babar Azam wants to achieve the legend status that Virat Kohli has acquired but concedes that despite the oft-repeated comparisons he is still some time away from getting anywhere close to the Indian captain. The 24-year-old is a self-confessed fan of Kohli spoke about his aspiration to emulate the worlds No.1 Test and ODI batsman in an interview. Look Kohli has already achieved a lot. He is a legend in his country. Honestly there is no comparison with me right now but eventually I also want to get where he is today.
जिस तरह से भारत की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ विराट कोहली है...उसी तरह पाकिस्तान की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ बाबर आजम है.क्रिकेट के कई जानकार और पाकिस्तान के समर्थक बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहते हैं...हालांकि बाबर आजम विराट से अपनी तुलना नहीं मानते हैं...उनका कहना है कि विराट उनसे कई गुना बेहतर बल्लेबाज है...इसी बीच अपने एक बयान में बाबर आजम ने एक बार फिर विराट कोहली की जमकर तारीफ की है...बाबर आजम ने विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बनने की इच्छा जताते हुए कहा- विराट कोहली पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं..वे अपने देश में एक महान खिलाड़ी हैं...ईमानदारी से कहूं तो अभी मेरी उनसे कोई तुलना नहीं की जा सकती है..
#ViratKohli #BabarAzam #SteveSmith