Pakistan captain Babar Azam toppled Indian skipper Virat Kohli to become the no.1 ODI batsman in the latest ICC rankings. Riding on his impressive show against South Africa in the recently-concluded ODI series, Babar brought an end to Kohli's reign at the top since 2017 and became only the fourth Pakistan batsman to attain no.1 rank in ODIs. Kohli has been a record-shattering machine at the highest level but there are some records of the Indian skipper that have been already broken by Babar. Here we take a look at three such records of Kohli which have been surpassed by Pakistan's Mr. Consistent.
वैसे तो बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रही है. और हमेशा कहा जाता रहा है कि बाबर आजम भी कोहली की तरह बड़ा बल्लेबाज बनेंगे. और कोहली की तरह ही शतक पर शतक लगाकर रिकॉर्ड तोड़ेंगे. जी हाँ, बाबर आजम भी उस नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बाबर रिकॉर्ड तो तोड़ रहे हैं. मगर किसका? बेशक विराट कोहली का. क्या आपको पता है, उन तीन रिकॉर्ड के बारे में जो बाबर आजम ने विराट कोहली का तोड़ा है. आइये इस विडियो में हम जानते हैं बाबर आजम के उन रिकॉर्ड के बारे में. सबसे पहला रिकॉर्ड. सबसे तेज 1000 टी20 रन. विराट कोहली ने महज 27 पारियों में ही एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. ये एक समय विश्व रिकॉर्ड था. बाद में बाबर आजम ने महज 26 पारियों में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला. हालाँकि, बाबर आजम का ये रिकॉर्ड भी अब टूट चुका है. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने मात्र 24 पारियों का सहारा लिया और हजार रन पूरे कर लिए.
#ViratKohli #BabarAzam #PakvsIND