Bangladesh Foreign Minister Dr. Momen gives a controversial statement on Indians. Indians from India are entering Bangladesh for its more prosperous economy than the Indian one and free food, Bangladesh's foreign minister Dr AK Abdul Momen said on Sunday, describing the present Dhaka-Delhi relationship as the ‘sweetest’ and ‘at its best’.Watch video,
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारतीय मुफ्त का खाना खाने के लिए बांग्लादेश आते हैं. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था से बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था ज्यादा बेहतर है, इस वजह से भी भारतीय उनके देश में घुसपैठ कर रहे हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को मधुर करार दिया. देखें वीडियो
#Bangladesh #AbdulMomen #BangladeshForeignMinister