भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. लेकिन, मेजबान भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो मैच होने वाला है. चूँकि, टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में एक और हार का मतलब है सीरीज गंवाना. बता दें, विशाखापट्नम ने टीम इंडिया पलटवार करना चाहेगी. चूँकि, इस मैदान पर भारत कभी हारा नहीं है. साथ ही कोहली का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है. भारतीय गेंदबाजों से दूसरे वनडे मैच अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.