India vs West Indies, 2nd ODI : KL Rahul celebrates his ODI Century in Unique Style |वनइंडिया हिंदी

Views 228

KL Rahul removed his helmet and dropped his bat and used both his hands in cancelling out the noise by plugging his ears with his fingers. This weird celebration was a long time coming from a batsman who has been berated and undermined. All that rage and passion was fitted into the hefty punch that led to his ton and the following celebration.

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने एक अनोखे अंदाज में अपने शतक को सेलिब्रेट किया. पहले वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोहित शर्मा से गले लगे. इसके बाद राहुल ने हेलमेट निकाला और अपना बल्ला हवा में उठाया. फिर उन्होंने अपने दोनों हाथ कान पर रख कर आंख बंद कर लिया. राहुल का ये सेलिब्रेशन या इशारा किसकी तरफ था, ये बात किसी के भी समझ में नहीं आई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है.

#TeamIndia #KLRahul #WestIndies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS