Riding upon centuries from Rohit Sharma and KL Rahul and brilliant bowling effort, including a hat-trick from chinaman Kuldeep Yadav, Team India registered a massive 107-run win over West Indies in the second one-day international at Dr Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in here on Wednesday (December 18). With this win, Team India levelled the three-match series 1-all and the two teams will now head for Cuttack to play the third and deciding ODI on Sunday (September 22).
भारत की जीत के पहले हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 138 गेंदों का सामना करते हुए 159 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और पांच छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक लगाया. जबकि पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. बता दें, रोहित का ये वनडे करियर का आठवां 150 प्लस रन स्कोर भी है. मैच के दूसरे हीरो केएल राहुल रहे. जी हाँ, भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने 102 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके और तीन लम्बे छक्के लगाए. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाते हुए उन्होंने 227 रनों की साझेदारी की.
#RohitSharma #KuldeepYadav #KLRahul