देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को जमकर प्रदर्शन हुए. कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने खूब तोड़फोड़ और हिंसा की. इस दौरान पुलिस को फोर्स का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को भगाना पड़ा. लेकिन गुजरात से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो प्रदर्शन के दौरान पुलिस की हालात बयां कर रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सैकड़ों लोगों की भीड़ कुछ पुलिस वालों पर जमकर पत्थरबाजी कर रही है.