The situation in North East Delhi has become so bad that the section 144 has been imposed for a month due to the ruckus that began regarding amending the citizenship law. So far 9 people have died in the violence in North-East Delhi since Monday. At the same time, Head Constable Ratan Lal, who was martyred in violence, was given a final farewell with full respect today. Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia reached Rajghat to try to restore peace in Delhi.After the violence in Delhi, on Tuesday, Home Minister Amit Shah called. Delhi CM Arvind Kejriwal, Lieutenant Governor Anil Baijal, Home Secretary Ajay Bhalla, besides senior officer, BJP MP Manoj Tiwari, Congress leader Subhash Chopra were present. It is being told that many important decisions were taken in the meeting . Hyderabad MP and AIMIM chief Asaduddin Owaisi has alleged that Delhi Police has failed to control the deteriorating situation after the violence in the country's capital Delhi. And big news of the day.
नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे. दिल्ली में हो रही हिंसा के बाद मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उप-राज्यपाल अनिल बैजल, गृह सचिव अजय भल्ला के अलावा आला अफसर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए.. हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा के बाद बिगड़े हालात को काबू करने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi