बैतूल. इस सीजन में रबी की फसल के लिए किसानों को खाद के लिए घंटों कतार में लगना पड़ रहा है, कई जिलों में तो किसान के साथ उनके परिजन भी लाइन में लगे। जहां किसानों को खाद मिल नहीं पा रहा है, वहीं सरकार के तमाम दावों के बावजूद खाद की काला बाजारी रुक नहीं रही है। बैतूल में शुक्रवार रात को खाद से भरा एक ट्रक कृषि विभाग ने पकड़ लिया है।