The pitch will be in focus ahead of the third ODI at the Barabati stadium in Cuttack, with India and West Indies going into the decider on Sunday.The pitch at Cuttack traditionally helps batsmen. In the last ODI here, in 2017, India made 381 for 6 after which England replied with 366 for 8. Prior to that in 2014, India made 363 for 5 against Sri Lanka and won comfortably. With batsmen from both India and West Indies in fine form, there could be another run fest on the cards.
आपको बता दें, तीसरा और आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा. यहां कि पिच थोड़ी धीमी है. स्पिन फ्रेंडली है. फिंगर स्पिनर ज्यादा से ज्यादा विकेट ले जाएंगे. मगर, कटक की पिच बल्लेबाजों के लिए भी फायदेमंद साबित होती है. रन भी खूब बनते हैं. इस मैदान का किसी भी टीम द्वारा उच्चतम स्कोर 381 रनों का है. जो भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में बना था. ये वही मुकाबला था, जिसमें एमएस धोनी और युवराज सिंह दोनों ने शतक लगाए थे. खैर, ड्यू फैक्टर भी इस मैच में देखने को मिलेगा. ठंड की वजह से ओस जरूर गिरेगा. ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजों को दिक्क्ते होंगी.
#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma #WestIndies