पुलिस ऑफिसर क्लब ने सीनियर सिटीजन के साथ मनाया क्रिसमस डे

Bulletin 2019-12-25

Views 36

इंदौर में हर जगह क्रिसमस डे मनाया गया। खासकर चर्च में खास तरह की सजावट की गई थी। वही इंदौर के पुलिस ऑफिसर्स क्लब के मेंबर्स के द्वारा क्रिसमस डे वृद्ध आश्रम के करीब 55 सीनियर सिटीजन के साथ मनाया गया। पुलिस अफसर, सीनियर सिटीजन के लिए सांता क्लॉज़ बनकर आए और वृद्धजनों के लिए क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर उन्हें मंगल सिटी मॉल घुमाया गया, लंच करवाया गया और मनोरंजन के रूप में फ़िल्म भी दिखाई गई। और बुजुर्गों को कंबल भी बांटे गए। पूरा ही आयोजन संवेदना Sumvedna She Women Health Care Society द्वारा किया गया। Sumvedna शी और पुलिस क्लब की अध्यक्ष सुनन्दा यादव ने बताया कि बुजुर्गों को फ़िल्म संगीता दूधी और भोजन मनीषा चौधरी की ओर से कराया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS