Stuart Broad 2nd bowler to completes 400 wickets in this decade after James Anderson |वनइंडिया हिंदी

Views 360

England pacer Stuart Broad became the second bowler after teammate James Anderson to take 400 Test wickets in this decade, during their first Test against South Africa at the SuperSport Park. Proteas skipper Faf du Plessis became the 400th wicket of Broad at the Supersport Park. Broad has now joined the list which is lead by compatriot James Anderson with 428 wickets.

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लेते ही 400 विकेट हासिल किये. ये 400 टेस्ट विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने सिर्फ इस दशक में हासिल किये हैं. ओवरऑल उन्होंने अब तक 134 टेस्ट मैचों में कुल 471 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अब तक करियर में 121 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें कुल 178 विकेट झटके हैं. आपको बता दें, 2010 से लेकर 2019 तक ब्रॉड ने 400 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने. स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले ये कारनामा सिर्फ जेम्स एंडरसन ने किया है.

#JamesAnderson #StuartBroad #England

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS