Delhi woke up to a freezing morning and fog on Saturday with the mercury settling at 2.4 degrees Celsius at 6:10 am. This December could be the second coldest in 118 years in Delhi. The rail and air traffic is likely to be affected due to low visibility in view of the fog. The minimum temperature on Friday was 4.2 degrees Celsius in delhi. Amid raging anti-CAA protests, the Congress will take out marches across the country on its 134th foundation day on Saturday to take its "Save Constitution-Save India" message to the people. Congress president Sonia Gandhi will unfurl the party's flag at the AICC headquarters in New Delhi. Rahul Gandhi Assam's and Priyanka Gandhi Vadra will address party workers at Lucknow.
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में सर्दी ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री पर पहुंच गया. लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. नागरिकता कानून पर बवाल के बीच आज कांग्रेस अपने 134वें स्थापना दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकालेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम में और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में संभालेंगी कमान.
#TopNews #Headlines #LatestNews #AntiCAAProtest #CongressRally #DelhiCold