मंदसौर के दुधाखेड़ी में राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन को लेकर मां दुर्गा शक्ति संगठन की बैठक संपन्न हुई। 12 और 13 जनवरी को राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन होने जा रहा है। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर यह बैठक रखी गई। 12 जनवरी को शाम सात बजे 1 लाख दीपक जलाए जाएंगे और मुख्य कार्यक्रम 13 जनवरी को होगा जिसकी जिम्मेदारी मां दुर्गा शक्ति संगठन की है जिसमें 1 हजार कार्यकर्ता इस पूरे आयोजन में व्यवस्थाओं को देखेंगें। इस आयोजन में करीब 1 से 3 लाख भक्तों के आने की संभावना है।