भाजपा के महासचिव कैलाश विजवर्गीय मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर तो सरकार का साथ देने की बात कह रहे हैं, लेकिन इस कार्रवाई के दौरान उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया है। वहीं उन्होंने जब अधिकारियों से इस मुद्दे पर मिलने का समय मांगा तो अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद विजयवर्गीय रेसीडेंसी स्थित कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के घर के सामने धरने पर बैठ गए।
विजयवर्गीय के धरने को समाप्त करवाने और उनकी बात सुनने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाद में एडीएम बीबीएस तोमर पहुंचे, जिन्होंने विजयवर्गीय से मुलाकात की। इसके बाद विजयवर्गीय ने अधिकारी के सामने ही कहा कि यदि अधिकारी नहीं मिलते हैं तो यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि संघ के पदाधिकारी शहर में नहीं होते तो शहर में आग लगा देते।