इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र के ग्राम कुशगवां में एक कुएं के पास अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने रात का अंधेरा होने की वजह से अजगर को छोड़ दिया और सुबह पकड़ने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने एकजुट होकर अजगर को एक बोरे में पकड़कर बंद कर दिया। जिसके बाद सुबह वन विभाग की टीम पहुंची, जहां पर उन्होंने वन विभाग की टीम को विशाल अजगर को सौंपा। वहीं वन विशेषज्ञ ने बताया कि इस समय वनों को काटा जा रहा है। वहीं खेतों पर मकान बनाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से जीव जंतु गांव की तरफ रुख कर रहे हैं और इसी की वजह से गांव में अजगर सांप जैसे कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं।