Five labourers working at a stone crushing site in Jhansi have died after a wall collapsed on the group of workers. other labourers are in a critical condition after suffering severe injuries in the accident.
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां दीवार गिरने से उसके मलबे में 15 मजदूर दब गए. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत की खबर है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. ये घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक यहां स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे. तभी अचानक ये हादसा हुआ. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.
#Jhansi #WallCollapses # 5 killed