boundary-wall-collapsed-in-jhansi-5-workers-dead
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा गांव में स्टोन क्रशर की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में 15 मजदूर दब गए। उन मजदूरों में से 5 की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये मजदूर दीवार पर प्लास्टर कर रहे थे।
संवाददाता के अनुसार, निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल पर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों से काम कराया जा रहा था। उन मजदूरों का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। बाउंड्रीवाल अचानक गिरी और कुछ ही क्षणों में वहां चीख-चिल्लाहट सुनाई देने लगी। घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दबे-कुचले मजदूरों को मलबे से निकाला गया। जख्मी मजदूरों को झाँसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।