Who will win the Delhi Assembly election 2020? Will Arvind Kejriwal-led Aam Aadmi Party (AAP) retain power on its claim of work on electricity, health, schools, and water, etc.? Or the Bharatiya Janata Party (BJP) will turn the table in the name of 'Modi, Mandir and persecuted Hindu minorities in Afghanistan, Bangladesh and Pakistan'? Watch video,
चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया. राज्य में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की काउंटिंग होगी. 14 जनवरी को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने इस बार मतदान के लिए बड़ी तैयारी की जाएगी.देखें वीडियो
#DelhiElection2020 #DelhiAssemblyElection #AAP