kirit-somaiya-filed-complaint-with-police-after-free-kashmir-poster-seen-in-protest-gateway-of-india
मुंबई। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा के विरोध में मुंबई में भी विरोध-प्रदर्शन हुए। गेटवे ऑफ इंडिया पर जुटे लोगों ने जेएनयू में हमले के दोषियों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान फ्री कश्मीर लिखे पोस्टर भी देखे गए थे, जिसपर सियासत गरमाने लगी है। बीजेपी महाराष्ट्र यूनिट के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है, पुलिस ने इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा, 'ये प्रदर्शन किस लिए है। फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।'