Rohit Sharma backs Rishabh Pant on his inconsistent form and Criticism | वनइंडिया हिंदी

Views 10

India's limited-overs vice-captain Rohit Sharma backs Rishabh Pant in a latest interview. Rohit Sharma told that he has already suggested Pant to Create a wall and ensure that nobody comes inside. It's your safe-house. People want to talk about you, let them do it outside that wall and you do what you intend to do inside your zone. Critics has been targetting rishabh pant over his inconsistent form.

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित शर्मा ने कहा है कि ऋषभ को किसी की बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्हें अपना नेचुरल खेल पर फोकस करना चाहिए. गौरतलब है कि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. वो इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित की जगह शिखर धवन खेल रहे हैं. खैर, पीटीआई को पिछले दिनों रोहित शर्मा ने इंटरव्यू दिया है. और अपने इंटरव्यू में रोहित ने ऋषभ पंत को खूब सपोर्ट किया. रोहित ने कहा, "मैं पंत को भी यही बता रहा था. वह सिर्फ 21 साल का है और लोग उसे ऐसा-वैसा करने के लिए कह रहे हैं. मेरे कहने का मतलब है थोड़ा तो धीरज रखो."

#RishabhPant #RohitSharma #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS