New Zealand Wicket-keeper batsman Tom Latham ruled out from upcoming T20I Series against India. India and New Zealand will play five match T20I Series, Three match ODI Series and Two match Test Series. Tom latham is set to miss T20I Series. Trent Boult is also doubtful for T20I Series as he is recovering from finger injury.
नए साल में भारत को सबसे पहले जिस बड़ी चुनौती का सामना करना है वो है न्यूजीलैंड. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट खेलने हैं. दौरे के शुरू होने से पहले विरोधी खेमे से जो खबर आ रही है उससे भारतीय टीम को थोड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या वो पहली बार इस देश में टी20 सीरीज जीत पाएगी. भारत ने 2009 में पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी20 सीरीज खेला था जहां टीम दोनों मुकाबले हार गई थी.
#TomLatham #TrentBoult #INDvsNZ