Marnus Labuschagne has grabbed a career-best 3rd place in the ICC Test Player Rankings after a match-winning double-century against New Zealand in Sydney.The 25-year-old has moved up one slot after scores of 215 and 59 that not only made him the Player of the match but also helped him clinch the player of the series award.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की जो कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर मार्नस लाबुशेन 827 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लाबुशेन ने केन विलियमसन को पीछे कर दिया जिनके 814 रेटिंग प्वाइंट हैं. अब मार्नस लाबुशे से आगे स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ही हैं।
#ICCTestrankings #MarnusLabuschagne #ViratKohli