देवास में संगीतज्ञ उस्ताद रजब अली खां- उस्ताद अमानत अली खां की स्मृति में दो दिवसीय संगीत समारोह शुरू हुआ। संस्कृति संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित समारोह में पहले दिन मुंबई के पंडित प्रभाकर कारेकर का शास्त्रीय गायन और अहमदाबाद की मंजू मेहता का सितार वादन हुआ। पंडित कारेकर ने राग भोपाली में निबद्ध बंदिश सुनाई। सूरदास के भजन से समापन किया। मंजू मेहता ने अपने गुरु पंडित रविशंकर के बनाये राग तिलक श्याम से शुरुआत की। तबले पर इंदौर के हितेंद्र दीक्षित और हारमोनियम पर डॉक्टर विवेक बंसोड़ ने संगत की। देर रात तक कार्यक्रम चला। बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। देखिए कार्यक्रम की झलकियां।