Madhya Pradesh Ex CM Uma Bharti Reacting on the Sunday attack on Delhi's Jawaharlal Nehru University (JNU) in which over 30 teachers and students were injured. She said, a section of thinkers are trying to create a "poisonous" environment. She also compared such thinkers with a particular type of snake "which is less in number but highly poisonous".
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जारी तनाव के बीच बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ विचारक ऐसे हैं जो एक खास सांप की तरह हैं. वे संख्या में तो कम हैं, लेकिन बहुत जहरीले हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि माहौल को जहरीला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमें कुछ चीजों को ठीक करना होगा और हम उन्हें ठीक करेंगे.
#UmaBharti #JNU #BJP